Monday, 16 March 2020

7 बेहतरीन फ़िल्में जो सबसे कम समय में बनकर तैयार हुईं

7 बेहतरीन फ़िल्में जो सबसे कम समय में बनकर तैयार हुईं 

वो दो ढाई घण्टे की फ़िल्म जो हम सिनेमाघरों में देख कर आते हैं , उसे पसन्द या नापसंद करने में हम कुछ मिनट ही लगाते हैं। जबकि उसके बनने के पीछे कई महीनों की मेहनत और प्लानिंग शामिल होती है। कुछ फिल्मों के बनने में तो एक साल से भी ज़्यादा का समय लग जाता है। वहीं दूसरी तरफ कुछ फिल्में ऐसी भी है जो बहुत ही जल्दी बना ली गईं। आइये आपको बताएं वो 7 फिल्में जो रिकॉर्ड समय में बन कर तैयार हो गयी थीं।
1 जॉली एल एल बी 2 – 30 दिन
protips365

अक्षय कुमार स्टारर ये हिट फ़िल्म जो कि इमोशनल और कॉमिक ड्रामा का मिला जुला मिश्रण थी मात्र 30 दिन में बन गई थी। इस फ़िल्म के निर्देशक सुभाष कपूर ने इसे सच्ची लोकेशन्स पर फिल्माया था और इसी वजह से सेट बनाने और उसकी प्लानिंग करने का समय बच गया था।
2 हरामखोर – 16 दिन
protips365

आप यकीन नही करेंगे पर ये फ़िल्म केवल 16 दिनों में पूरी फ़िल्मा ली गई थी। इस फिल्म की शूटिंग एक गाँव में हुई थी और पूरे क्रू की मदद से इसे इतनी जल्दी शूट कर लिया गया था कि सिर्फ 16 दिनों में फिल्म पूरी तैयार थी। नवाजुद्दीन सिद्दीकी और श्वेता त्रिपाठी की मुख्य भूमिका वाली ये फिल्म एक बेहतरीन फिल्म है।
3 बरेली की बर्फी – 30 दिन
Bareily ki barfi

इस फिल्म की बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग आज भी सबको हँसा जाती है। फिल्म की स्टारकास्ट भी बहुत ही अच्छी थी जिनकी मेहनत और लगन से अश्विनी तिवारी की ये फ़िल्म 30 दिन में ही पूरी कर ली गई थी और राजकुमार राव, आयुष्मान खुराना और कृति सैनन की केमिस्ट्री सबको भा गयी थी।
4 काबिल – 77 दिन
protips365
ये एक ऐसी फ़िल्म थी जिसने पावर और उसके गलत इस्तेमाल का मुद्दा समाज में उठाया था। ऋतिक रोशन और यामी गौतम के बेहतरीन अभिनय से सजी इस फ़िल्म को मात्र 77 दिनों में पूरा कर लिया गया था जबकि इसका शिड्यूल 88 दिनों का था।
5 तनु वेड्स मनु रिटर्न्स- 30 दिन
protips365
कंगना के डबल रोल वाली ये फ़िल्म जिसने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए थे केवल 30 दिनों में पूरी कर ली गई थी जबकि कंगना ने इस फिल्म के लिए अपने पूरे 50 दिन की डेट्स दे रखी थीं।
6 की एंड का – 45 दिन
protips365
ये बेहतरीन फ़िल्म जिसमें दिखाया गया था कि कैसे एक आदमी समाज के स्टीरियोटाइप को तोड़ता है और एक अलग तरह की ज़िंदगी चुनता है बॉक्स ऑफिस पर बहुत ज्यादा कमाल तो नहीं कर पायी पर एक हटकर कहानी तो लोगों के सामने रखी। आर बाल्की के निर्देशन में बनी ये फ़िल्म मात्र 45 दिनों में पूरी कर ली गई थी।
7 हाउसफुल 3 – 38 दिन
protips365

सभी जानते हैं कि अक्षय कुमार कितनी जल्दी अपनी फिल्में खत्म करते हैं । उनकी ये कॉमेडी फिल्म भी उन्होंने केवल 38 दिनों में पूरी कर डाली थी। और उनकी ये फ़िल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam in the comment box